पुर्व विधायक चौधरी ने हाटपीपल्या विधानसभा के दर्जनों गांवों मे पहुंचकर देखी सोयाबीन की स्थिति
देवास. हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों मे किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है. इसको लेकर आज पुर्व विधायक मनोज चौधरी ने आज ग्राम चासिया के साथ विभिन्न गांवों मे पहुँचकर स्थिति जानी. व क्षेत्र के किसानों से चर्चा कर मुआवजा दिलाने की बात कही, इसके बाद पुर्व विधायक चौधरी आज कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में देवास जिले मे ंसोयाबीन की फसलों की स्थिति अचानक से खराब हो गई है। 70-75 प्रतिशत फसलें खराब हो गई हैं। इसलिए इस संदर्भ में कलेक्टर से चर्चा की गई और तुरंत सर्वे टीम का गठन करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीमा संबंधी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मुआवजा अथवा बीमा राशि के माध्यम से किसानों को राहत दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से कलेक्टर के माध्यम से की गई है।