आज जिले मे कोरोना का कहर, 16 पॉजिटिव

 

अब तक कुल कोरोना संक्रमित -572
अब तक स्वास्थ्य मरीज-465
कोरोना से मौत-15
एक्टिव मरीज- 92
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 417

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। आज जिले के विभिन्न इलाकों में 16 लोगों की रिपोर्ट coronavirus संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज शहर के मुखर्जी नगर में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह शहर का मुखर्जी नगर क्षेत्र जहां पहले भी पॉजिटिव मरीज निकलते आए हैं अब शहर का हॉटस्पॉट बन गया है। आज शहर के लगभग अधिकांश इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। शहर के तुलजा विहार, महारानी लक्ष्मी बाई मार्ग, खारी बावड़ी, किशनपुरा, राधागंज और सदाशिवनगर से भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा जिले के कन्नौद में दो और सोनकच्छ के वार्ड क्रमांक 3 कि एक 50 वर्षीय महिला वह सोनकच्छ क्षेत्र के ही ग्राम बुदासा की 60 वर्षीय महिला कोविड-19 संक्रमित पाई गई है।

देवास जिले में कोरोना के संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 572 हो गई है, इनमें से 465 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वही 92 एक्टिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 625 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 416 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 16 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 26284 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 25659 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।

आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-

1 पताः-कन्नौद वार्ड-2, देवास, पुरूष, उम्र 60 वर्ष
2 पताः-कन्नौद वार्ड-9, देवास, पुरूष, उम्र 60 वर्ष
3 पताः-तुलजा विहार,देवास,महिला,उम्र 40 वर्ष
4 पताः-महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग,देवास,पुरूष ,उम्र 64 वर्ष
5 पताः-देवास, पुरूष, उम्र 36 वर्ष
6 पताः-देवास, पुरूष, उम्र 26 वर्ष
7 पताः-खारी बावडी ,देवास,महिला,उम्र 69 वर्ष
8 पताः-सोनकच्छ वार्ड-3,देवास,महिला,उम्र 50 वर्ष
9 पताः-बुदासा,सोनकच्छ,देवास,महिला,उम्र 60 वर्ष
10 पताः-ईडब्ल्युएस.मुखर्जी नगर,देवास,पुरूष ,उम्र 56 वर्ष
11 पताः-ईडब्ल्युएस.मुखर्जी नगर,देवास,महिला,उम्र 53 वर्ष
12 पताः-ईडब्ल्युएस.मुखर्जी नगर,देवास,पुरूष ,उम्र 77 वर्ष
13 पताः-ईडब्ल्युएस.मुखर्जी नगर,देवास,पुरूष ,उम्र 25 वर्ष
14 पताः-किशनपुरा,देवास,पुरूष ,उम्र 71 वर्ष
15 पताः-राधागंज,देवास,पुरूष ,उम्र 45 वर्ष
16 पताः-सदाशिव नगर,सिविल लाईन,देवास, पुरूष, उम्र 42 वर्ष

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
.
Close
satta king 786