भोपाल रोड़ खंटाबा के पास कंटेनर की टक्कर से महिला पटवारी की मौत, एक घायल
देवास. सोनकच्छ तहसील में पदस्थ महिला पटवारी की सड़क दुर्घटना में मौत
बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के देवास-भोपाल मार्ग पर स्थित ग्राम खटाम्बा के पास की घटना
कंटेनर क्र. NL01AB0109 ने पीछे से टक्कर मार दी. पटवारी ने हेलमेट पहन रखा था, बावजूद इसके नहीं बच पाई, कंटेनर का पहिया सिर पर चढ़ गया. जिससे
दुर्घटना में महिला पटवारी हिमानी शर्मा की मौत हो गई. इस दुर्घटना मे एक और पटवारी ताजवार खान हुई घायल हो गई.
ड्यूटी करके दोनों एक्टिवा क्र. MP41NE4115
से वापस देवास लौट रही थी,
घायल महिला पटवारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
टक्कर मारने वाले कंटेनर को बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस थाने ने जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
Live Share Market