देवास मे कम्प्यूटर ऑपरेटर का नि : शुल्क प्रशिक्षण
देवास । अनुसूचित जाति के बीपीएल बेरोजगारों को कम्प्यूटर ऑपरेटर के नि : शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित देवास जिले के अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को कम्प्यूटर ऑपरेटर का नि : शुल्क प्रशिक्षण दिया जाना हैं । इस हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के न्यूनतम कक्षा 10 वी उत्तीर्ण युवक / युवतियों को जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के मध्य हो तथा आवेदक पूर्व में नियोजित न हो , उन्हें मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड हेतु प्रशिक्षण दिलाया जाना हैं । इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05.09.2020 तक आमंत्रित हैं । प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक को आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र , मूल निवासी प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , आय प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक एवं जन्म दिनांक हेतु प्रमाण पत्र अनिवार्यत : संलग्न किया जाता हैं । आवेदक को शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी ( ड्राप आउट ) होना चाहिए । इनके माता पिता / अभिभावक अथवा स्वयं की आय गरीबी रेखा से नीचे हो या पोस्ट मैट्रिक छात्रों की पात्रता हेतु भारत सरकार के समान हो , इस योजना के तहत किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा । प्रशिक्षण की अवधि रूश्वस् के मापदण्डों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय – समय जारी किये गये निर्देशानुसार होगी । मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के संबंध में कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण कम्प्यूटर ऑपरेटर ट्रेड में सेबिज इन्फोटेक प्रा 0 लि 0 मोहाली के माध्यम से 100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया जावेगा । अत : इच्छुक आवेदक जो इस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वो अपना आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास , कलेक्टर कार्यालय में द्वितीय मंजिल से प्राप्त कर निश्चित समयावधि में आवश्यक सहपत्रों सहित आवेदन जमा करें , निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।