गुमटी पर शराब पी रहे युवकों का पुलिस ने पीछा किया तो भागते समय अंधेरे के कारण एक युवक की कुवे मे गिरने से मौत
परिजनों ने मौके पर किया हंगामा,
अतिरिक्त पुलिस बुलाने के बाद निकाली लाश
देवास. कल रात्रि 9 बजे. कमलापुर चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कांस्टेबल ग्राम गोपीपुर में शराब पकड़ने गई थी इस दौरान गोपीपुर मे दुकान पर बैठकर कमल पिता हीरालाल उम्र 30 वर्ष व इसका एक साथी शराब पी रहा था इसी दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा किया जिसमे युवक भागते समय अंधेरे के कारण कुये में गिर गया जिससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद युवक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव भी किया. जिसके बाद कमलापुर चौकी प्रभारी को मौके से भागना पड़ा, इसके बाद घटना स्थल पर बागली टी.आई .व करनावद की पुलिस फोर्स आने के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया ।
इस संबंध मे एस. आई. सुरभी चौहान से चर्चा की तो उन्होंने घटना से इंकार ओर बताया कि हमारे जाने के एक घंटे बाद की घटना है.