*मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 26 सितम्बर को देवास जिले के बरोठा आएंगे* सभा को करेगें संबोधित
——-
देवास, 24 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार 26 सितम्बर 2020 को सायं 4.20 बजे हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोठा में आएंगे। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान सांवेर जिला इंदौर से 4 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे तथा 4.20 बजे बरोठा पहुंचेंगे। यहां वे स्थााानीय कार्यक्रम में शिरकत कर सायं 6.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Live Share Market