फीस के लिए बना रहे दबाव…, अभिभावक पहुंचे स्कूल तो मिले नहीं कोई जिम्मेदार

देवास। शहर विंध्याचल एकेडमी कहने को तो बड़ा शिक्षा संस्थान कहलाता है किंतु प्रबंधन की छोटी हरकतों के चलते स्कूल गेट पर आज जमकर हंगामा हुआ। फीस के लिए दबाव बना रहे स्कूल प्रबंधन से मिलने के लिए तमाम अभिभावक स्कूल पहुंचे और फीस का विरोध होते देख प्रबंधन की तरफ से अभिभावकों से कोई नहीं मिला। स्कूल गेट पर करीब 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा, अंततः अभिभावकों को स्कूल के जिम्मेदारों से बिना मिले ही लौटना पड़ा।

कोविड-19 के संक्रमण के चलते सभी स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। कुछ स्कूल बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा जरूर दे रहे हैं लेकिन ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर कहीं यूट्यूब के वीडियो लेक्चर भेजे जा रहे हैं तो कहीं थोड़ी बहुत पढ़ाई कराई जा रही है। देवास के विंध्याचल एकेडमी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों से फीस जमा कराने का तकादा किया जा रहा है। ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर महज कुछ वीडियो लेक्चर भेजे गए।
एक अभिभावक अरविंद जयसवाल ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के नाम पर कोई समुचित व्यवस्था नहीं है प्राइमरी के बच्चों को पांच – 7 मिनट के वीडियो भेजे जा रहे हैं महीने भर के मिला लो तो पांच- 7 घंटे के भी नहीं है। फीस के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता है। आज जब बड़ी संख्या में अभिभावक मिलने आए तो प्रबंधन के जिम्मेदारों ने मिलना तक उचित नहीं समझा। फीस काउंटर खोल कर रखा है। अनावश्यक फीस की मांग की जा रही है। अगर प्रबंधन बाज नहीं आया तो हम कलेक्टर से मिलकर उन्हें अवगत कराएंगे।
एक अन्य अभिभावक श्रीमती ललिता का कहना है कि सभी अभिभावक स्कूल के जिम्मेदारों से मिलने आए थे और 2 घंटे से धूप में खड़े रहे लेकिन कोई मिलने नहीं आया बालकों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार से दुखी है। स्कूल प्रबंधन को बच्चों की शिक्षा से कोई सरोकार नहीं उन्होंने बच्चों को एटीएम कार्ड और पलकों को एटीएम मशीन समझ रखा है सिर्फ यहां आइए और उनकी जेब भरिए। देखिए फीस काउंटर खोल कर रखा है किंतु पलकों से मिलने के लिए इनके पास समय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
.
Close
satta king 786