देवास जिले के उदयनगर जंगल मे वनकर्मी की गोली मारकर की हत्या
देवास. वन परिक्षेत्र पुंजापुरा के रतनपुर बीट गार्ड मदनलाल वर्मा (वनरक्षक) की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वन रक्षक मदनलाल वर्मा अपनी बीट में ड्यूटी पर तैनात थे। लेकिन ड्यूटी से वापस नहीं लौटने पर बीती रात पुलिस और वन अमले की सर्चिंग में उनका शव जंगल में मिला। आज सुबह उदयनगर में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वन रक्षक का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर उज्जैन में किया जाएगा।
वन मंडल देवास के परिक्षेत्र पुंजापुरा की बीट रतनपुर के बीट गार्ड मदन लाल वर्मा वनरक्षक उम्र 58 वर्ष लगभग की संदेहास्पद परिस्थितियों में दिनांक 4 एवं 5 फरवरी की मध्यरात्रि वन क्षेत्र के अंदर लाश पाई गई। ।
प्रथम दृष्टया गोली लगने के निशान पाए गए हैं। उदय नगर स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम किया गया।
मृतक कर्मचारी को शहीद का दर्जा दिलाए जाने की मांग वन कर्मचारी संगठन ने की है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
वन मंडल अधिकारी देवास पीएन मिश्रा ने कहा है
पोस्टमॉर्टेम पश्चात मृतक का अंतिम संस्कार सम्पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ वन अधिकारियों / कर्मचारीयों की उपस्थिति में उनके गृह नगर उज्जैन के रामघाट में दोपहर पश्चात होगा। स्वर्गीय कर्मचारी को शासन के समस्त देय, विशेष अनुदान 10 लाख व परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।