देवास प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न , राष्ट्रवादी पैनल के सभी सातों प्रत्याशी विजय
- देवास 【सतपन न्यूज़】 देवास प्रेस क्लब के चुनाव आज मल्हार स्मृति मंदिर में संपन्न हुए। अनिल सिकरवार पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष की राष्ट्रवादी पैनल के सभी सातों प्रत्याशी विजय रहें। अध्यक्ष के पद पर अतुल बागलीकर ,उपाध्यक्ष के पद पर शेखर कौशल ,सचिव के पद पर चेतन राठौर , सहसचिव के पद पर शैलेंद्र अडावदिया कोषाध्यक्ष के पद पर सिद्धार्थ मोदी प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कमल अहिरवार एवं खुमान सिंह बेस चुने गए। देवास के सभी पत्रकार साथी चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहें। सभी पत्रकार साथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पमाला से स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की ।
Live Share Market