लद्दाख की बॉर्डर पर देवास जिले के चिड़ावद का बेटा शहीद हुआ देश लिए अपने प्राण कर दिए न्यौछावर
देवास. देवास-थाना टोंकखुर्द ग्राम चिड़ावद निवासी जवान की लद्दाख में हार्ट अटैक से शहीद गये,. खबर आर्मी के जवान मुकेश पिता रमेश पटेल (खाती) उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम चिड़ावद थाना टोंकखुर्द जिला देवास जोकि लद्दाख में ड्यूटीरत थे.
13 दिसंबर 2020 को देर रात्री ड्यूटी के दौरान हार्ट होने से शहीद हो गये. शहीद फौजी का पार्थिव शरीर एक दो दिन मे आने वाला है. परिवार मे रो रोकर बुरा हाल है.
Live Share Market