कृति का कीर्तिमान:MBBS में हर साल टॉप किया, मिलेंगे 8 गोल्ड मेडल, बोलीं- पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया और परिवार से कटऑफ नहीं, जरूरी है प्लानिंग

इंदौर.देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस की टॉपर रहीं छात्रा कृति जैन ने कीर्तिमान रचा है। उन्हें 19 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में 8 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल मिलेगा। संभवत: पहली बार किसी को एक साथ इनती संख्या में गोल्ड मेडल मिले हों। कृति छात्रों के लिए प्रेरणा हैं। उन्हाेंने कहा कि जरूरी नहीं है कि पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया और परिवार से कटऑफ हो जाइए। मैं तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए नियमित पढ़ाई की। अगर असफलता मिलती है तो वह भी सिखाती ही है।
कृति ने 2013 से 2018 के बीच एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। कृति फिलहाल अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से रेडियोलॉजी में पीजी कोर्स कर रही हैं। वह सेकंड ईयर में हैं।
उज्जैन निवासी कृति के पिता अनिल जैन और मां सीमा उज्जैन में ही रहते हैं। वह यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। खास है कि कृति को हर विषय में दो-दो गोल्ड मिले। न केवल वह यूनिवर्सिटी की ओवरऑल टॉपर रहीं, बल्कि चारों ही विषय की भी ओवरऑल टॉपर रहीं। हर विषय में गोल्ड मेडल के दो-दो स्पॉन्सर होने से उन्हें 8 गोल्ड मेडल मिलेंगे। साथ ही, उन्हें एक सिल्वर भी मिलेगा।
ऐसे बनीं हर बार टॉपर : हर विषय की प्लानिंग के साथ बिना गैप की पढ़ाई
कृति ने  कहा कि उन्होंने नियमित पढ़ाई की। कभी गैप नहीं किया। हर विषय की प्लानिंग उसके महत्व के हिसाब से की और उतना ही समय उस विषय को दिया। उसी का नतीजा रहा कि मैं हर विषय में टॉपर रही। बचपन का सपना था, एमबीबीएस कर डॉक्टर बनूं। वह पूरा हो गया। रेडियोलॉजी में पीजी चल रहा है। यही स्पेशलाइजेशन मेरा ड्रीम था, जो अब पूरा होगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
.
Close
satta king 786