मध्य प्रदेश में 727 डाक्टरों की होगी भर्ती, अनारक्षित श्रेणी के पद नहीं
मध्य प्रदेश में 727 डाक्टरों की होगी भर्ती, अनारक्षित श्रेणी के पद नहीं
मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. देवेंद्र गोस्वामी की मांग है कि अनारक्षित श्रेणी के पद भरना चाहिए।
भोपाल (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए 727 पदों पर भर्ती की जा रही हैं। इसके लिए लोक सेवा आयोग से आठ फरवरी को विज्ञापन जारी किया गया है। इनमें अनारक्षित श्रेणी के लिए एक भी पद नहीं हैं। इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। विज्ञापन के मुताबिक ओबीसी श्रेणी के 401, एसटी के 253 और आर्थिक रूप कमजोर वर्ग के लिए 73 पद हैं।
एससी श्रेणी के पद भी नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि इन श्रेणी के पद नहीं थे, इसलिए विज्ञापन में शामिल नहीं किया गया है। मप्र चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. देवेंद्र गोस्वामी ने भी कहा कि अनारक्षित श्रेणी के पद भरना चाहिए। स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारियों 853 पद हैं। इन्हें पदोन्न्त किया जाए तो चिकित्सा अधिकारी के नए पद बनेंगे।